छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नसबंदी के दौरान 13 महिलाओं की मौत के मामले में अब जवाबदेही कैसे तय हो। स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे से तय हो, स्वास्थ्य सचिव के तबादले से, स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक के तबादले से तय हो, चार डाक्टरों को सस्पेंड करने से तय हो या एक डॉक्टर की गिरफ्तारी से। यह इन बातों पर निर्भर करता है कि ऐसे ही मामलों में बीजेपी ने दूसरे राज्यों में क्या किया था। पहले इस्तीफा मांगा था, जांच रिपोर्ट का इंतज़ार किया था। वैसे यह भी देखिये कि इस्तीफा मांगने से हुआ भी क्या। फिर भी सबसे अलग होने का दावा करने वाली छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने जो कदम उठाए हैं क्या वो पर्याप्त हैं।