प्राइम टाइम इंट्रो: भारतीय भाषाओं पर भाषाविद गणेश देवी के नेतृत्व में विशाल सर्वेक्षण

  • 10:22
  • प्रकाशित: अगस्त 03, 2017
जब भी हम सुनते हैं कि भाषाएं मर रही हैं. तो आम समाज में इन खबरों को लेकर किसी को अफसोस करते हुए नहीं देखा गया. लोगों को लड़ते हुए जरूर देखा कि हमारी भाषा आठवीं अनुसूची में नहीं आई और उनकी भाषा क्यों आ गई. कई बार लगता है कि राजनीति के बीच भाषा को लेकर जो मुद्दे आते हैं उनसे भाषा के प्रति हमारी समझ का बहुत भला नही्ं होता. शायद हम जानते भी नहीं कि एक भाषा मरती है तो उसके साथ क्या-क्या मर जाता है.

संबंधित वीडियो