प्राइम टाइम इंट्रो : मांझी सरकार के भाग्य का फैसला

  • 5:15
  • प्रकाशित: फ़रवरी 19, 2015
राजनीति में नैतिकता पर अगर किसी अच्छे ललित निबंध की तलाश है, तो आप प्लीज़ बिहार चले जाइये। सत्तर से लेकर नब्बे के दशक की राजनैतिक भीतरघात और जोड़तोड़ की ख़बरों का दौर हर मिनट चैनलों पर लाइव हैं और नैतिकता की विषुवत रेखा के दोनों तरफ खड़े दलों के नेता राजनीतिक ईमानदारी और प्रतीकों की महानता के बारे में इतनी अच्छी बातें कह रहे हैं कि अगर आप अब बिहार में नहीं हैं, तो कभी और होने का सुख नहीं समझ सकते।

संबंधित वीडियो