बिहार सरकार लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिये योजना लाई है. इसके तहत 6 हज़ार रूपये महीने से कम आमदनी वाले परिवार अगर सरकार के बताये 62 तरह के उद्योगो में से किसी एक में काम शुरू करे तो उसके आवेदन पर सरकार उन्हें 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद करेगी. सरकार का कहना है कि यह पैसा सामान्य वर्ग से लेकर समाज के निचले तबके के सभी ग़रीब परिवारों को मिलेगा जो जातीय सर्वे में ग़रीब वर्ग के बताए गए हैं. बीजेपी पूछ रही है कि इसके लिये पैसा कहां से आएगा.