मानहानि गणित में पढ़ाया जाने वाला लाभ हानि का चैप्टर नहीं है। मानहानि बड़े लोगों का मानवाधिकार है। लाभ हानि भी उन्हीं की होती है, मानहानि भी उन्हीं की होती है। महंगी न्यायिक व्यवस्था में ग़रीब की जानहानि हो सकती है, धन हानि हो सकती है मगर मानहानि नहीं होती। मानहानि के दम पर पर कई बार बड़ी कंपनियां रिपोर्ट छपने से पहले और छपने के बाद बड़े बड़े वकील खड़े कर रिपोर्टर को हदसा देती हैं।