सुब्रमण्यन स्वामी ने अब मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन को ठीक वैसे ही निशाना बनाया जैसे रघुराम राजन को साधा था। हालांकि इसके बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली अरविंद सुब्रमण्यन के पक्ष में उतरे और कहा कि सरकार को उन पर पूरा भरोसा है। इसके साथ ही उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि पार्टी के नेताओं को अनुशासन याद रखना चाहिए। तो जेटली की इस सलाह पर क्या स्वामी अमल करेंगे? प्राइम टाइम में देखें इस मुद्दे के तमाम पहलुओं पर खास चर्चा...