मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यन ने बजट पूर्व संध्या पर एनडीटीवी से साथ खास बातचीत की. मौजूदा कृषि कानूनों से देश के कुल किसानों में 85 फीसदी हिस्सेदारी वाले छोटे किसानों को फायदा होगा.सीईए ने कहा कि बाजार में ज्यादा विकल्प होंगे तो छोटे किसानों को ज्यादा लाभ होगा. मंडी में सिंडिकेट के आगे छोटे किसानों को अपनी फसल बेचने पर मजबूर होना पड़ता है. सीईए ने कहा,फसलों के दाम का 85 फीसदी तक इन बिचौलियों के पास चला जाता है. अगर यह नए सुधारों से यह 50 फीसदी रह जाता है तो भी किसानों को बड़ा फायदा होगा.