प्रधानमंत्री मोदी ने केरल के भाषण में पाकिस्तान की जनता से भी गरीबी के खिलाफ जंग में आगे आने का आहवान किया था. मीडिया ने दो-चार पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर बहस पूरे देश पर थोप दी. इधर से कलाकार उधर भगाने की बात पर हंगामा होने लगा और उधर से टीवी के बक्से में पाकिस्तानी सेनाधिकारी बहस के लिए बुलाए जाते रहे. जमाने से जय जवान-जय किसान की जोड़ी में ही हम किसान और सेना को देखते रहते हैं.