क्या इशरत जहां वाकई में लश्कर की सदस्य थी। मुंबई के सेंशस कोर्ट में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए चल रही सुनवाई के दौरान डेविड हेडली की गवाही से ये सवाल एक बार फिर सामने है। सरकारी वकील उज्जवल निकम और हेडली के बीच सवाल-जवाब का एक और दौर चला, जिसमें ये बात सामने आयी है।