कोरोनावायरस की वजह से बड़े शहरों में ऑक्सीजन का हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना के नए मामले कुछ कम हुए हैं लेकिन अब ग्रामीण इलाकों से भयावह खबरें मिल रही हैं. गांव-देहात में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल पहले से खराब है और अब ये पोल कोरोना ने खोलकर रख दी है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों के गांवों में लोग बुखार और खांसी की चपेट में हैं. हम भले कहते हैं कि भारत गांवों में ही बसता है लेकिन हमें कितनी फिक्र है अपने गांवों की, गांवों में जीवन बसर करने वालों की. गाजियाबाद के मोदीनगर के सीकरी कलां गांव में पिछले 14 दिनों में आधिकारिक तौर पर 14 मौतें कोरोना से हुई हैं. ये आधिकारिक आंकड़ा है.