उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav) के बाद कोरोना के मामलों (UP Corona Cases) के साथ हिंसा की घटनाएं दिख रही हैं.बाराबंकी के जहांगीराबाद (Barabanki Violence) जिले में पंचायत चुनाव (UP Panchyat Election) के बाद दबंगों ने घर की छतों पर हथगोले फेंके. इसमें आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं. श्रावस्ती जिले में भी हारे और विजयी गुटों के बीच खूनी संघर्ष में 1 की मौत हुई और कई घायल हुए. वहीं सीतापुर में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी हुई. पुलिस ने इसमें 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. गोरखपुर में विजयी प्रत्याशी के सर्टिफिकेट में धांधली को लेकर पुलिस चौकी को फूंक दिया गया. वहीं पंचायत चुनावों (Panchayat Election Corona Cases)के बाद गांवों में कोरोना कहर बरपा रहा है. मेरठ के कीकड़ी गांव और मुजफ्फरनगर के बागोवाली गांव में एक हफ्ते में दर्जन भर से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. बड़े पैमाने पर एंटीजन टेस्ट के बाद कोरोना के मामले और सामने आ सकते हैं.