उत्तर प्रदेश में हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “मतदान कर्मियों ने इसमें भाग लिया था. 75 प्रतिशत ही रहे थे. 1735 जोनल मजिस्ट्रेट गए थे. 11561 सेंट्रल मजिस्ट्रेट ने अपनी सेवाएं दीं. 379 सहायक निर्वाचन क्षेत्र सदस्य इसमें गए थे. 879 निर्वाचन अधिकारी क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए गए थे. 7971 सहायक निर्वाचन अधिकारी क्षेत्र पंचायत सदस्य गए थे. 876 निर्वाचन अधिकारी ग्राम प्रधान के लिए गए. सहायक निर्वाचन अधिकारी 2034 गए थे.”