जिस तरह से आपने देखा कि उत्तर प्रदेश में किस तरह की स्थिति है. यहां पर पुलिस पीटती है, पत्रकार पीटे जाते हैं. महिलाओं साथ बदतमीजी होती है. जिस तरह की बदतमीजी हुई, उस तरह से मैं बयान भी नहीं कर सकता. आपने तस्वीरों में देख ही लिया है. यहां पर पिछड़ी जाति के लोग पीट रहे हैं. गाड़ियों के साथ तोड़-फोड़ हो रही है. पुलिस को मारा जा रहा है तो सवाल ये पूछा जा रहा है, कि पुलिस का इकबाल है या खत्म हो गया?...और सबसे बड़ी बात. इन सारी चीजों में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगता है कहीं और की बात कर रहे हैं. क्योंकि वो अपने यूपी की तो बात कर नहीं रहे हैं. क्योंकि यूपी में तो ये सारी चीजें हो रही हैं. इसका प्रमाण तस्वीरों में हैं. उसके बाद वो आकर के ये कह देते हैं कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हुए.