हरियाणा के कैथल में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जब मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाषण दिया तो उनकी हूटिंग हो गई। हूटिंग अंग्रेजी का शब्द है आप इसे हुले लेले या नारेबाज़ी से समझ सकते हैं। मुख्यमंत्री ने अपना भाषण बीच में ही समाप्त कर दिया। अखबारों की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री ने भीड़ से शांत होने की अपील भी की। बाद में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका अपमान हुआ है और अब वे प्रधानमंत्री के किसी भी कार्यक्रम में नहीं जाएंगे। अब अगर ऐसा कह भी दिया तो क्या प्रधानमंत्री को इसकी सूचना मिलने पर सार्वजनिक या व्यक्तिगत रूप से खेद नहीं जताना चाहिए था।