प्राइम टाइम: कोविड से जितनी मौतें, असली आंकड़ा उससे 3 गुना- WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि डब्लूएचओ ने दावा किया है कि दुनिया के देशों में कोविंड महामारी से जितनी मौतें दिखाई हैं, वास्तविक आंकडा उससे तीन गुना ज्यादा है. कोरोना से मौतों में करोना से पैदा हुई जटिलताओं से हुई अन्य मौतों का आंकडा भी जोड़ा गया है.

संबंधित वीडियो