प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 600 करोड़ रुपये से अधिक की 30 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि धीऱे-धीरे यहां के घाटों की तस्वीर बदल रही है. गंगा घाटों की स्वच्छता और सुंदरीकरण के साथ-साथ सारनाथ भी नए रंगरूप में निखर रहा है. मां गंगा को लेकर ये प्रयास, ये प्रतिबद्धता काशी का संकल्प भी है, और काशी के लिए नई संभावनाओं का रास्ता भी है. काशी की एक बड़ी समस्या लटकते बिजली के तार भी रहे हैं. आज काशी का बड़ा क्षेत्र बिजली के तारों के जाल से मुक्त हो रहा है.