किसान नेताओं का कहना है कि 13 दिसंबर को किसान राजस्थान से ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे और दिल्ली-जयपुर हाईवे को जाम करेंगे. किसान नेताओं ने कहा है कि शाहजहांपुर से दिल्ली-जयपुर रोड की ओर बढ़ेंगे. हालांकि राजस्थान के अलावा हरियाणा पुलिस भी सतर्क हो गई है. दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. हरियाणा पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नाकेबंदी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.