PM Modi In Prayagraj: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रयागराज पहुंचकर संगम तट पर पूजा की. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. एयरपोर्ट से पीएम मोदी सीधे अरैल घाट के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद थी. उन्होंने संतों से मुलाकात की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. जीटी जवाहर चौराहे से लेकर संगम तट पर स्थित पंडाल तक लोगों की भीड़ है. बड़े वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है.