शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में गर्मागर्मी का माहौल दिखा जब वकील प्रशांत भूषण बेंच पर चिल्लाए और कोर्ट छोड़कर चले गए. दरअसल मामला ये है कि जजों के नाम पर घूस लेने के मामले को जस्टिस चेलामेश्वर की बेंच ने संविधान पीठ के पास भेजने का फ़ैसला किया था. लेकिन संविधान पीठ ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश ही ये फ़ैसला कर सकते हैं. चीफ़ जस्टिस ही मास्टर ऑफ़ रोस्टर हैं, कोई और बेंच ये तय नहीं कर सकती कि कौन सा केस कौन सी बेंच देखेगी. अब घूस के मामले में दो हफ़्ते बाद तीन जजों की बेंच सुनवाई करेगी. इसी दौरान प्रशांत भूषण ने मुख्य न्यायाधीश पर आरोप लगाए. वो चिल्ला कर बाहर निकल गए. चीफ़ जस्टिस ने कहा ऐसे आरोपों में संस्थान काम नहीं कर सकता. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने प्रशांत भूषण की निंदा की.