नोबेल विजेता अब्दुलरजाक गुरनाह के काम से उपनिवेशवाद को समझा जा सकता है और यह परिवारों के जीवन को प्रभावित करता है. इसे समझना बहुत महत्वपूर्ण है। गुरनाह ज़ांज़ीबार में पैदा हुए और पले-बढ़े, जो कि अब तंजानिया का हिस्सा है. गुरनाह 18 साल के थे तब वहां से चले गए और 1967 में इंग्लैंड पहुंचे. गुरनाह से एनडीटीवी के प्रणय रॉय ने बातचीत की.