प्रणय रॉय की साहित्य के नोबेल विजेता अब्दुलरजाक गुरनाह से बातचीत

  • 25:00
  • प्रकाशित: दिसम्बर 22, 2021
नोबेल विजेता अब्दुलरजाक गुरनाह के काम से उपनिवेशवाद को समझा जा सकता है और यह परिवारों के जीवन को प्रभावित करता है. इसे समझना बहुत महत्वपूर्ण है। गुरनाह ज़ांज़ीबार में पैदा हुए और पले-बढ़े, जो कि अब तंजानिया का हिस्सा है. गुरनाह 18 साल के थे तब वहां से चले गए और 1967 में इंग्लैंड पहुंचे. गुरनाह से एनडीटीवी के प्रणय रॉय ने बातचीत की.

संबंधित वीडियो