भोपाल से बीजेपी सांसद और 2008 के मालेगांव धमाके की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर शुक्रवार को मुंबई की सेशंस कोर्ट में पेश हुईं. लंबे वक्त के बाद अदालत में हाजिर प्रज्ञा ठाकुर बैठने के लिए कुर्सी नही मिलने नाराज़ दिखीं. बताया गया है जज विनोद पाडलकर ने उन्हें कुर्सी देने का आदेश भी दिया लेकिन वे पूरी सुनवाई के दौरान दीवार के सहारे खड़ी रहीं. बाद में प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, 'बुलाते हैं तो कम से कम बैठने की जगह तो दें. जब आरोप सिद्ध हो जाए तो भवे फांसी पर चढ़ा दें.'