Poverty: भारत में 7 करोड़ से ज्यादा लोग दिनभर में 62 रुपये भी कमा नहीं पाते | Shubhankar Mishra

  • 10:14
  • प्रकाशित: जुलाई 07, 2025

Kachehri With Shubhankar Mishra: इस वक्त मेरे हाथ में 62 रुपये हैं। एक नोट 50 रुपये का है, एक 10 रुपये का है और ये 2 रुपये का एक सिक्का है और कुल मिलाकर ये 62 रुपये इस वक्त मेरे पास हैं। सोचिए अब अगर मैं आपसे ये कहूं कि ये 62 रुपये आपकी दिनभर की कमाई होगी और इसी में आपको अपना पूरा घर चलाना होगा तो आप क्या करेंगे? आप यही कहेंगे कि हमसे ऐसा मज़ाक़ क्यों कर रहे हैं? 62 रुपये में तो एक लीटर दूध भी नहीं आता, एक लीटर पेट्रोल और डीज़ल भी नहीं आता, एक किलो दाल भी नहीं आती, एक दर्जन अंडे भी नहीं आते और यहां तक कि मोबाइल का सबसे सस्ता रिचार्ज भी 62 रुपये से ज्यादा का होता है। लेकिन अफसोस की बात ये है कि आज़ादी के 77 वर्षों के बाद भी भारत के 7 करोड़ से ज्यादा दिनभर में 62 रुपये भी कमा नहीं पाते। 7 करोड़ से ज्यादा लोगों का मतलब ये है कि ब्रिटेन जैसे एक पूरे देश की आबादी भारत में ऐसी है, जो बहुत ज्यादा गरीबी में संघर्ष कर रही है. #Poverty #PoorPeople #RichPeople #ShubhankarMishra #KachehriWithShubhankarMishra

संबंधित वीडियो