सिंपल समाचार: क्या गरीब और गरीब हो रहे हैं?

  • 17:32
  • प्रकाशित: अगस्त 17, 2019
देश में मंदी का दौर है. ऐसे में कुछ आंकड़े सामने आए हैं, जिससे पता चलता है कि गरीब और गरीब होते जा रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक 2014 में ग्रामीण इलाकों में प्रति व्यक्ति का मासिक खर्च जहां 1587 रुपए था. वहीं 2018 में ये घटकर 1524 रह गया. बीते पांच सालों में जो खर्च बढ़ना चाहिए था, वो उल्टा कम हो गया है. आज सिंपल समाचार में चर्चा इसी बात कर कि क्या देश में गरीबी बढ़ रही है?

संबंधित वीडियो