भारत में गरीब और अमीर के बीच जो खाई कोविड काल के समय बढ़ गई थी वह अब कम होती हुई दिखाई रही है. आंकडे़ बता रहे हैं कि भारत के 20 प्रतिशत सबसे अमीर और सबसे गरीब के बीच जो अंतर 11 गुना था वह अब कम होकर 7 गुना रह गया है. इकॉनामी थिंक टैंक पीपल रिसर्च ऑन इंडियाज कंज्यूमर (प्राइस) की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022-23 में देश के 20 प्रतिशत सबसे गरीबों की आय कोविड काल के मुकाबले 75 प्रतिशत बढ़ी है. लेकिन यह आय अभी भी कोविड काल से पहले यानी 15-16 के मुकाबले 16% कम है.