इन दिनों ट्रेनों की लेट लतीफी से लोग परेशान तो हैं अब एक और नई मुसीबत से दो चार होना पड़ा. ये मुसीबत एसी कोच में बेड रोल को लेकर है. 12502 पूर्वोत्तर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से पांच घंटे की देरी से चली, लेकिन इसके एसी कोच में कोई अटेन्डेन्ट नहीं था. जिसकी वजह से किसी को बेड रोल मिल ही नहीं पाया. यात्री बहुत परेशान हुए, कई जगह चेन पुलिंग की, टीटी से शिकायत की, रेल मंत्री पीयूष गोयल को ट्वीट किया. बावजूद इसके इनकी समस्या का समाधान नहीं हुवा. ट्रेन में कोच अटेन्डेन्ट के अल्वा कोई सफाईकर्मी भी नहीं था. जब यात्रियों की कहीं सुनवाई नहीं हुई तो मुगलसराय स्टेशन पर हंगामा कर दिया.