NDTV Khabar

प्रदूषण से ऐंटीबायोटिक दवाओं के असर में कमी: लांसेट की रिपोर्ट

 Share

अगर आपको भी लगता है कि आपके शरीर पर एंटीबायोटिक दवायें काम नहीं कर रहीं तो उसका कारण केवल फर्जी दवा ही नहीं है. ताजा रिपोर्ट आई है LANCET की जो कहती है कि आपके शहर का air pollution आपकी antibiotic दवा का असर कम कर रही है. वायु प्रदूषण का स्तर 2.5 PM level पर जब 1 फीसद बढता है, तो आपके शरीर की immunity यानी प्रतिरोधक क्षमता 2 फीसद तक कम हो जाती है पूरी रिपोर्ट - हम भारत के लोग - के इस वीडियो में देखें.
 



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com