खबरों की खबर: धू-धू करके जलता इंडिया, तिल-तिल करके मरता इंडिया

  • 18:55
  • प्रकाशित: नवम्बर 01, 2019
देश में बढ़ता प्रदूषण क्या लोगों की उम्र घटा रहा है? क्या दिल्ली-एनसीआर वालों की उम्र दस साल कम हो सकती है. एक नई स्टडी तो कम से कम यही साबित कर रही है. क्योंकि स्मॉग में घुला प्रदूषण का ज़हर इंसानी ज़िन्दगी को हर रोज़ कम कर रहा है. शिकागो यूनिवर्सिटी के एक प्रोफ़ेसर का कहना है कि दिल्ली वालों की उम्र इसकी वजह से दस साल कम हो सकती है.

संबंधित वीडियो