सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण कम करने की बात फिर दोहराई है और पराली जलाने पर भी सख्ती जताई है. कोर्ट ने ये कहा है कि एफआईआर जुर्माने के अलावा किसानों को एमएसपी से भी वंचित किया जाना चाहिए. कोर्ट ने पूछा है कि पराली जलाकर कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों को आर्थिक लाभ क्यों दिया जाए? कुछ ऐसा कीजिए जिससे उनकी जेब को धक्का लगे. हम ये भी जानना चाहते है कि कितना जुर्माना वसूला गया है. पहले दिल्ली ने कहा कि पंजाब समस्या है, अब कहते हैं कि पंजाब समस्या नहीं है, इसमें राजनीति ना करें.