दिल्ली-एनसीआर में दीवाली के तीन दिन बाद भी प्रदूषण का स्तर खतरनाक बना हुआ है. बीते पांच सालों में दीवाली के बाद यह प्रदूषण का सबसे ज्यादा स्तर है. ऐसे में यहां सांस की बीमारी से जुड़े मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में डॉक्टरों की मरीजों समेत आम लोगों को सलाह है कि संभव हो तो घर से बाहर न निकलें.