दिल्ली की हवा में हर दिन जहर (Delhi Air Pollution) घुलता जा रहा है. बढ़ते प्रदूषण (Air Pollution) की वजह से दिल्ली में सुबह-शाम काले धुंध (Delhi Smog) की परत चढ़ी रहती है. इससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है. लेकिन यह हालत सिर्फ राजधानी की नहीं है. पंजाब से लेकर पाकिस्तान और बंगाल की खाड़ी तक धुंध की चादर दिख रही है.