यमुना में जहरीले झाग पर सियासत तेज, केजरीवाल बोले- तू-तू, मैं-मैं का वक्‍त नहीं, भाजपा का पलटवार

  • 4:35
  • प्रकाशित: नवम्बर 10, 2021
दिल्‍ली में छठ के मौके पर यमुना में जहरीले झाग के मुद्दे पर जमकर राजनीति हो रही है. अब इस मामले में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह राजनीति या तू-तू, मैं-मैं का समय नहीं है, चाहे इस पार्टी के हों या उस पार्टी के. इस वक्‍त सब मिलकर छठ मनाएं. दिल्‍ली सरकार ने यमुना के झाग की सफाई के लिए 15 बोट लगाई. बीजेपी ने इस सजावटी सफाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्‍ली के लोगों की आंख में धूल झोंकना बंद करो.

संबंधित वीडियो