पॉलिटिक्स का चैंपियन कौन: दिल्ली की साख किसने की राख ?

  • 17:07
  • प्रकाशित: फ़रवरी 29, 2020
पॉलिटिक्स का चैंपियन कौन में बात दिल्ली की हिंसा की कि आखिर किसने दिल्ली की साख को खाक में तब्दील कर दिया है. एक तरफ जहां दिल्ली हिंसा के पीछे देश की छवि खराब किए जान का तर्क दिया जा रहा है, सीएए के विरोध के चलते लोगों की जानें ली जाने की बात की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ तर्क यह दिया जा रहा है कि पुलिस केंद्र सरकार के पास है तो दंगों की साजिश को क्यों नाकाम नहीं किया गया? देखिए इसी पर पॉलिटिक्स का चैंपियन कौन ऋचा जैन कालरा के साथ.

संबंधित वीडियो