मध्य प्रदेश में 'वंदे मातरम' पर तेज हुई राजनीति

  • 4:12
  • प्रकाशित: जनवरी 02, 2019
मध्य प्रदेश सचिवालय में महीने की पहली तारीख को वंदे मातरम गाने की 13 साल पुरानी परंपरा इस बार टूट गई है. नए साल के पहले कार्य दिवस एक जनवरी को मंत्रालय में 'भारतीय जनता पार्टी सचिवालय में महीने के पहले कार्यदिवस पर वंदे मातरम न गाए जाने को लेकर सत्ता में बैठी कांग्रेस पार्टी का कड़े शब्दों में आलोचना कर रही है. वंदे मातरम' नहीं गाया गया. अब इसे लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है.

संबंधित वीडियो