नोटबंदी के मुद्दे पर सरकार पर विपक्ष का हमला लगातार जारी है. मंगलवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने सरकार को आड़े हाथों लिया. चिदंबरम ने कहा कि ये बहुत बड़ा घोटाला है इसकी जांच होनी चाहिए. सरकार का ये फ़ैसला ग़रीबों की कमर तोड़ने वाला है. उसके बाद सरकार की ओर से जेटली सामने आए और उन्होंने कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि कांग्रेस के हाथ तो घोटालों से रंगे हैं.