Rahul Gandhi Texas Statement पर भड़के Anurag और Chirag Paswan आगबबूला कई नेता

  • 19:46
  • प्रकाशित: सितम्बर 10, 2024

 

Rahul Gandhi Texas Statement: राहुल गांधी ने विदेश में जाकर फिर कुछ ऐसा बोला है कि देश में विवाद हो गया ...राहुल गांधी ने देश के चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं....भारत में सिखों की आज़ादी को लेकर सवाल खड़े किए हैं...और चीन की इस बात के लिए तारीफ की है कि उसने बेरोज़गारी के मोर्चे पर मैदान जीत लिया है...राहुल गांधी ने अमेरिका में जो कुछ बोला है, उनमें से कई बातें वो पहले भी बोलते रहे हैं...लेकिन अबकी बार जब वो अमेरिका में बोल रहे थे, तब एक प्रमुख संवैधानिक पद को हासिल करने के बाद बोल रहे थे...राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष भी हैं...जाहिर है लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनसे उम्मीदें ...पहले के मुकाबले ज्यादा हैं...ये रिपोर्ट देखिए...

संबंधित वीडियो