EVM Hacking: चुनाव का मौसम हो या चुनाव के बाद..एक मुद्दा कभी पुराना नहीं होता..वो है EVM का विवाद..वैसे जानकारी के लिए ये ज़रूर बता दें आपको कि इस बार चुनाव नतीजे के दिन किसी भी दल ने EVM पर कोई सवाल नहीं उठाए थे..नतीजे के एक दिन पहले तक ईवीएम पर सवाल उठाए गए, यहां तक कहा गया कि हेराफेरी हो रही है..चुनाव आयोग का स्टैंड शुरू से साफ़ रहा है कि EVM पूरी तरह सुरक्षित है..अब जो नया विवाद है वो ये है कि एक ओटीपी से ईवीएम को अनलॉक करने का दावा..हम ये पूरी ख़बर आपको विस्तार से दिखाएंगे लेकिन उससे पहले इस विवाद पर चुनाव आयोग ने क्या कहा है वो आपको बता रहे हैं..