तैमूर नगर में रूपेश की हत्या के बाद लोगों ने आरोप लगाया था कि इलाके में बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार होता. रूपेश के कातिलों ने भी माना कि वो नशा खरीदने आये थे. अब पुलिस ने इस इलाके में नशे के इन सौदागरों की धरपकड़ शुरू कर दी है. रूपेश के घर के पास बनी झुग्गियों में पुलिस फारुख को लेकर पहुंची, फारुख के पास से पुलिस ने करीब पौने 2 करोड़ की हेरोइन बरामद की है. नशीले पदार्थ बेचने वाला फारुख खुद हमेशा नशे में रहता है. जब पुलिस ने उसे पकड़ा तब भी वो नशे में था. वो इसी झुग्गी से अपने नशे के कारोबार का बड़ा नेटवर्क चलाता है और वो नशा बेचने के आरोप में 4 बार पहले भी गिरफ्तार हो चुका है.