महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर शाहीन बाग इलाके से राजघाट तक मार्च निकले जाने वाले मार्च को लेकर जामिया नगर में लोगों और छात्रों का बड़ा हुजूम उमड़ा है. पुलिस इन्हें रोकने का प्रयास कर रही है. संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में निकलने वाला ये मार्च पहले से प्रस्तावित था. लेकिन इससे ठीक पहले जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय में एक शख्स द्वारा की गई गोलीबारी की घटना ने इस विरोध को बढ़ावा देने का काम किया है. इलाके में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है.