जबलपुर के सदर मेन रोड इलाके की मोंटे कार्लों के शो रूम में पुलिसिया रसूख की कुछ कथित तस्वीरें सामने आई हैं. आरोप है कि शोरूम में ग्राहक और दुकानदार के आपसी झगड़े में ग्राहक ने अपने रसूख का इस्तेमाल कर पुलिस को बुलाकर दुकानदार को पिटवाया. पुलिस कह रही है कि उसे शिकायत मिली है. वो मामले की जांच कर रहे हैं.