देश में सबसे प्रदूषित हवा वाले टॉप-10 शहरों में बिहार का पटना भी शामिल हो गया है. पटना के साथ-साथ मुज़फ़्फ़रपुर और गया की भी हवा बेहद खराब हो गई है. वहीं बिहार की सड़कों पर पंद्रह साल से पुराने सरकारी और निजी वाहन जिनका सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट में इस्तेमाल हो रहा है, अब नहीं दिखेंगे. साथ ही पराली जलाने वालों के साथ भी सरकार सख़्ती से निपटेगी.