प्रेस कांफ्रेंस में जो सवाल उठाए जा रहे हैं वो शोर पैदा करने के लिए ज़्यादा लगते हैं, जवाब देने के लिए कम. ख़बरों में यह सूचना ठेली गई कि 5000 करोड़ से अधिक की संपत्ति बरामद हो गई. तो इन मामलों के जानकारों ने कहा कि नीरव मोदी का खेल ही 10 रुपये के माल को 500 रुपए का बता कर बेचने का है. क्या हमारी जांच एजेंसियों ने 5000 करोड़ का ही माल पकड़ा है, कहीं ऐसा तो नहीं कि सारा माल ही 100 करोड़ का हो. नीरव मोदी अभी तक जांच एजेंसियों की गिरफ्त में नहीं आया है. प्रधानमंत्री के हमारे मेहुल भाई भी अभी तक गिरफ्त में नहीं आए हैं जिनकी कंपनी पर 4,886 करोड़ का चूना लगाने का आरोप है. दुकानों में छापे पड़ रहे हैं. दुकानदार का ही पता नहीं है. पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी तरफ़ से नहीं कहा है कि उसे 5000 करोड़ मिल गए हैं. अख़बारों की हेडलाइन मैनेज हो चुकी है. बिना किसी आधार के ख़बर छप गई कि 5000 करोड़ बरामद कर लिए गए.