पीएनबी घोटाले पर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए 5 सवाल पूछे हैं. कांग्रेस ने पूछा है कि क्या PNB लूट 21,306 करोड़ तक पहुंच गया है? क्या 7 मई 2015 को ही PMO और कॉरपोरेट मंत्रालय को इस घोटाले की शिकायत नहीं की गई थी? क्या मेहुल चौकसी को प्रधानमंत्री नहीं जानते?
क्या PMO और PIB ने प्रधानमंत्री के साथ नीरव मोदी की फोटो नहीं लगाई थी? नीरव मोदी और उनका परिवार भागने में कैसे कामयाब रहा? इतना पैसा PNB से कैसे निकल गया जब ऑडिट के सख़्त प्रावधान हैं? कांग्रेस के हमले करते ही बीजेपी तुरंत मैदान में आ गई. मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि यूपीए सरकार ने बैंकिंग सिस्टम का बंटाधार कर दिया और उसी को सही करने के दौरान ये फ़्रॉड सामने आया है.