विदेश मंत्रालय ने हीरा व्यापारी नीरव मोदी और उनके कारोबारी साझेदार मेहुल चोकसी का पासपोर्ट तत्काल प्रभाव से चार हफ्तों के लिए निलंबित कर दिया है. मंत्रालय ने उनसे इस पर एक हफ्ते में जवाब मांगा है कि क्यों नहीं उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया जाए. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘अगर वे नियत समय के अंदर जवाब नहीं देते हैं तो मान लिया जाएगा कि उनके पास कोई जवाब नहीं है और विदेश मंत्रालय (पासपोर्ट) रद्द करने के मामले में आगे बढ़ेगा.’’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘‘ये लोग हमारे किसी भी अधिकारी के संपर्क में नहीं हैं और वे कहां हैं, इस बारे में हमें पता नहीं है.’’ कुमार ने कहा कि नीरव मोदी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आधिकारिक डावोस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा नहीं थे और प्रधानमंत्री का व्यवसायियों के साथ समूह फोटोग्राफ महज ‘त्वरित’ कार्यक्रम था.