कोरोनावायरस महामारी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 'इंडिया ग्लोबल वीक 2020' में 30 देशों को वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित किया. 'इंडिया ग्लोबल वीक 2020' के शुभारंभ के इस मौके पर पीएम ने कहा कि भारत पूरी गंभीरता के साथ कोरोना महामारी के खिलाफ पूरी गंभीरता से लड़ाई लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के विपरीत स्थितियों के बीच भारत अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत देख रहा है. यह महामारी न केवल स्वास्थ्य बल्कि इकोनॉमी के लिहाज से घातक है. उन्होंने कहा कि भारत ऐसे देशों का पावरहाउस है, जो दूसरे देशों से सीखता है और सिखाता है. पीएम ने कहा कि भारत ने कई क्षेत्रों में खासी तरक्की की है.