कोरोनावायरस वैक्सीन की तैयारियों की समीक्षा के लिए अब से कुछ देर पहले पीएम नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे. पीएम मोदी ने फार्मा कंपनी जायडस कैडिला के प्लांट जाकर वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लिया. प्लांट में पीएम मोदी PPE किट पहने नजर आए. इसके बाद पीएम हैदराबाद और पुणे भी जाएंगे. हैदराबाद में प्रधानमंत्री बायोएनटेक और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का दौरा करेंगे.