PM Modi Ukraine Visit: कीव (Kyiv) पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन की एक दिवसीय यात्रा पर हैं। 1991 में सोवियत संघ से आजादी मिलने के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है. भारतीय समुदाय के लोगों ने कहा कि विश्व स्तर के नेता पीएम मोदी यूक्रेन आ रहे हैं तो वह शांति का कोई रास्ता बनाकर जाएंगे. हमें उनके दौरे से बहुत उम्मीद है.