NDTV World Summit 2025 में PM Modi ने किया कटाक्ष- '2014 से पहले महंगाई डायन खाय जात थी'

  • 14:10
  • प्रकाशित: अक्टूबर 17, 2025

NDTV World Summit 2025: 2014 से पहले महंगाई डायन खाय जात है, यह गीत छाए हुए थे. 2014 से पहले यह था. तब देश के लोगों और दुनिया को भी लगता था कि इतने संकटों में फंसा भारत बाहर निकल ही नहीं पाएगा. लेकिन 11 साल में भारत ने हर आशंका को ध्वस्त किया है. हर चुनौती को पस्त किया है. भारत आज फ्रेजाइल फाइव से बाहर निकलकर टॉप 5 में से एक बन गया है. 

संबंधित वीडियो