Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में विवाद लगातार बढ़ता दिख रहा है। वैशाली की लालगंज सीट पर आरजेडी और कांग्रेस दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं। आरजेडी ने आखिरी दिन बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी, शिवानी शुक्ला को टिकट दिया। इस कदम से महागठबंधन की सीट-शेयरिंग रणनीति और चुनावी तालमेल पर सवाल उठ रहे हैं।