Punjab News: पंजाब में रिश्वतखोरी का बड़ा मामला सामने आया है। रोपड़ रेंज के DIG एच.एस. भुल्लर को CBI ने रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। एक स्क्रैप कारोबारी ने शिकायत की थी कि DIG ने उस पर फर्जी मुकदमा दर्ज किया और इसे खत्म करने के लिए 8 लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड की। CBI ने 10 दिन तक DIG के खिलाफ ट्रैप लगाया और DIG के बिचौलिए कृष्णु को 5 लाख लेते पकड़ा। इसके बाद बिचौलिए ने DIG को कॉल कर बताया कि रकम मिल गई है, और जैसे ही DIG ने ऑफिस में रिश्वत ली, CBI ने उसे दबोच लिया। DIG के घर और ऑफिस पर 21 घंटे तक छापेमारी की गई, जिसमें लाखों रुपए कैश, सोना, लग्जरी कारें और महंगी घड़ियां बरामद हुईं। DIG सिर्फ एक बार की रिश्वत पर नहीं रुकता था, बल्कि वह हर महीने 5 लाख रुपए “सेवा-पानी” के नाम पर लेता था, जिसे बिचौलिया के जरिए कारोबारियों से लिया जाता था। रकम नहीं देने पर DIG धमकी देता था। CBI ने कॉल रिकॉर्ड, चैट्स और कैश सबूत के तौर पर हासिल किए और DIG भुल्लर को गिरफ्तार किया।