PM Modi Russia Visit: भारत की इंडस्ट्रियल और खेती के प्रोडक्ट को रूस के बाज़ार में और पैठ

  • 6:09
  • प्रकाशित: जुलाई 09, 2024

PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री मोदी का रूस दौरा होने के बाद विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने इस दौरे के बारे में पूरी जानकारी दी दोनों नेताओं के बीच आखिर क्या क्या बात हुई किन मुद्दों पर बातचीत हुई । उन्होंने इसे एक बेहद सफल दौरा बताया उन्होंने बताया की अधिकतर जो बातचीत थी वो असल में Economic Issues पर आर्थिक मुद्दों पर थी ।

संबंधित वीडियो